रामगढ़, जनवरी 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि । प्रदेश के 48 निकायों में एक साथ चुनाव प्रस्तावित है। इसे लेकर कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती है। अब तक निकाय अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदों का आरक्षण, बूथ गठन, मतदाता सूची प्रकाशन आदि प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। अब जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत आपराधिक और विवादित लोगों की सूची तैयार की जा रह है। इसमें चुनाव के दौरान माहौल खराब करने के संभावित व्यक्ति शामिल किए जाएंगे। चिन्हित व्यक्ति से बांड भरवा कर थाना में हाजिरी लगवाई जाएगी। ताकि वे किसी भी सूरत में चुनाव को प्रभावित नहीं कर सके। जिला प्रशासन की निष्पक्ष चुनाव प्राथमिकता है। इस बार चुनाव को लेकर 98 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 97 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...