पटना, जून 28 -- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय के आम चुनाव में ई-वोटिंग हैदराबाद स्थित सी-डैक के तकनीकी सहयोग से कराई गई, जबकि उप चुनाव वाले निकायों में सॉफ्टवेयर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड (एसईआर) के सहयोग से चुनाव कराई गई। एसईआर राज्य निर्वाचन आयोग को आंतरिक तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इसमें एनआईसी एवं अन्य हितधारकों का भी सहयोग लिया गया। आम चुनाव के तहत 1,13,962 मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करना था, जिसमें 80.60 प्रतिशत मतदाता ई-वोटिंग के लिए पंजीकृत थे। वहीं, उप चुनाव वाले निकायों में 1,80,757 मतदाताओं में 58.38 प्रतिशत मतदाता ई-वोटिंग के लिए पंजीकृत थे। इस प्रकार, कुल 2,94,719 मतदाताओं में 69.49 प्रतिशत पंजीकृत थे। आयोग के अनुसार, इनमें 70.20 प्रतिशत मतदाताओं ने ई-वोटिंग किया। जबकि बूथ पर 54.63 प्रतिशत मतदाताओं...