बक्सर, अप्रैल 3 -- युवा के लिए ------ ज्ञापन सौंपा नियोजित मूल कोटि के बेसिक ग्रेड शिक्षकों को स्नातक गेड में नहीं मिली प्रोन्नति प्रोन्नति के लिए शिक्षकों ने नप ईओ को दिया है आवेदन, शिक्षकों की सूची तलब डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के विद्यालयों में नियोजित मूल कोटि के बेसिक ग्रेड शिक्षकों की 12 साल सेवा देने के उपरांत भी स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति नहीं मिल पाई है। इन शिक्षकों ने गुरूवार को नप ईओ मनीष कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों ने मांग किया है कि हमलोगों ने अपनी सेवा 12 सालों तक दी है। बावजूद, जिस ग्रेड में प्रोन्नति मिलनी चाहिए, वह नहीं मिली है। प्रोन्नति नहीं मिलने से आर्थिक लाभ पाने से वंचित होने के साथ ही स्नातक शिक्षक का दर्जा भी नहीं मिला है। इधर, आवेदन मिलने के बाद ईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी ...