लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पूर्व घोषित आंदोलन के दूसरे चरण में रविवार से कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध शुरू किया। यह अभियान 16 अक्तूबर तक प्रत्येक कार्य दिवस चलेगा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश में कर्मचारी काली पट्टी बांध कर मांगों के समर्थन में विरोध कर सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे। उन्होंने कहा है कि शासन के अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके चलते आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...