लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नगर विकास विभाग ने मिशन कर्मयोगी के तहत कर्मियों को बेहतर काम करने के लिए एक कार्याशाला का आयोजन किया। इसमें 762 निकायों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इसका मकसद शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कर्मियों को तैयार करना है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि मिशन कर्मयोगी उत्तर प्रदेश के शहरी प्रशासन के लिए एक परिवर्तनकारी पहल है। यह विशेष रूप से छोटे नगरीय निकायों में संस्थागत क्षमता को सशक्त बनाकर सतत शहरी विकास और नागरिक सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। यह पहल स्मार्ट सिटी विकास, लचीलापन निर्माण और बेहतर सेवा वितरण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य को सशक्त बनाएगी। यह कार्यशाला भारत सरकार के क्षमता निर्माण आयोग के सहयोग से आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...