अल्मोड़ा, दिसम्बर 14 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने सीएम व सचिव शहरी विकास विभाग को ज्ञापन भेजा है। निकायों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के निदान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर 20 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने कहा कि दैनिक वेतन, कार्य प्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक व तदर्थ रूप से नियुक्त कार्मिकों चार दिसम्बर 2018 तक दस वर्ष की निरन्तर सेवा पूरी करने पर विनयमितीकरण करने की अधिसूचना जारी की गई है, लेकिन इस समय दस साल की सेवा पूरी नहीं होने के कारण दैनिक वेतन व संविदा कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा पाएगा। उन्होंने समय सीमा में छूट देने व निकाय कर्मचारियों के लिए 2025 तक पांच साल को मान्य करने की मांग की। इसके अलावा पर्यावरण मित्रों को आवंटित आवासों का मालिकाना हक देने, प्रभारी पर...