हल्द्वानी, जुलाई 10 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतदाता सूची में शामिल नामों का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले में समाजसेवी शक्ति सिंह बत्र्वाल की ओर से दाखिल याचिका पर आज शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में सुनवाई हो सकती है। बता दें कि राज्य में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत की मतदाता सूची में कई लोगों के नाम शामिल होने को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों ने अलग-अलग निर्णय दिए हैं। इस मतदाता सूची को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ लोगों के नामांकन रद हो गए हैं, तो कुछ लोगों के नामांकन को स्वीकृति मिल गई है। याचिका में कहा गया है कि इस प्रकरण में शिकायतकर्ता शक्ति सिंह ने उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग को 7 जुलाई और 8 जुलाई को पत्र भेजा था। जिसमे...