आरा, जून 15 -- -आरा नगर निगम में वार्ड 34, पीरो नगर परिषद में वार्ड 20 और शाहपुर नगर पंचायत में वार्ड सात और आठ में होगा चुनाव -28 जून को मतदान के साथ ईवीएम में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य, 30 को मतगणना के बाद हार-जीत का होगा फैसला -सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में आगामी 28 जून को होने वाले निकाय उप चुनाव के अखाड़े में उतरे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8693 मतदाता मतदान कर करेंगे। मतदान के साथ ही इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के बाद 30 जून को मतगणना होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसले हो जायेगा। मतगणना सुबह आठ से शुरू की जाएगी। जिले के आरा नगर निगम में वार्ड 34, पीरो नगर परिषद में वार्ड 20 और शाहपुर...