अमरोहा, अगस्त 12 -- नगर पालिका के वार्ड संख्या 16 पर जारी सदस्य पद का उपचुनाव प्रकिया में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। चारों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। नतीजे 13 अगस्त को मतगणना के बाद सामने आएंगे। सोमवार को स्थानीय लायंस कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतदाता उत्साह के साथ बूथ पर पहुंचे व मतदान किया। महिला, बुजुर्ग व युवा सभी लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए हरसंभव कोशिश में लगे रहे। चारों प्रत्याशी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंके रहे। मतदान केंद्र पर सीओ अंजलि कटारिया व थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस की पैनी निगरानी व प्रशासनिक सख्ती क...