मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत-2047 संकल्प को पूर्ण करने के लिए देश के नगरीय निकायों को बड़ी भूमिका निभाने को तैयार करने के उद्देश्य से गुरूग्राम के मानसेर स्थित आईसीएटी सेंटर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्ष सम्मेलन में नवाचार के जरिए विकास कार्यों व शहर का स्वरूप बदलने का संदेश दिया गया। सम्मेलन के समापन के पश्चात चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने अन्य निकाय अध्यक्षों के साथ लोकसभा व राज्यसभा का भ्रमण किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात भी की। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग के बाद बताया कि लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा के समन्वय में राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन हुआ था। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शह...