महाराजगंज, अप्रैल 26 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सीडीओ अनुराज जैन ने जिला पौधरोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक ली। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा। निर्देश दिया कि निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रभावी तरीके से रोकें। सीडीओ ने पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट व बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबन्धन की जानकारी लेते हुए समस्त नगरीय निकायों और डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अपशिष्ट प्रबंधन को बनाई गई कार्ययोजना और किए जा रहे कार्यों की सूचना वन विभाग को प्रेषित करें। सार्वजनिक जलाशयों में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया। पौधरोपण अभियान के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग पौध...