मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या काशी ही नहीं निकाय के स्तर पर भी प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों को संवार रही है। मुरादाबाद में पिछले दो साल में चार स्थलों के कायाकल्प को बजट मिला है। यह काम अब गति पकड़ चुके हैं। इस साल भी तीन धार्मिक स्थल संवारने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वंदन योजना के तहत सरकार प्राचीन, ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों को संवार रही है। इसी क्रम में मुरादाबाद के चार निकायों में काम चल रहा है। 2023 में दो और 2024 में दो स्थलों के कायाकल्प की मंजूरी के बाद यह योजनाएं निर्माणाधीन हैं। अगवानपुर में प्राचीन चामुंडा मंदिर और कांठ में रामलीला मैदान को संवारने के लिए बजट मिला। इसके बाद महमूदपुर माफी में शिव मंदिर और भोजपुर में चामुंडा मंदिर को संवारा जा रहा है। इन स्थलों का महत्व प्राचीन है इनको विस्...