पटना, सितम्बर 12 -- राज्य के निकायों में विधि और योजना पदाधिकारी की नियुक्ति होगी। नगर विकास विभाग ने न्यायालयों में लंबित मामलों के लिए विधि पदाधिकारी, सहायक विधि पदाधिकारी, विधि सहायक के 263 पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। वहीं, योजनाओं से संबंधित फाइलों के रखरखाव के लिए योजना पदाधिकारी और सहायक नगरपालिका योजना पदाधिकारी के 62 पदों पर नियुक्ति होगी। विभाग ने इनके पद सृजन की मंजूरी दे दी है। नगर विकास विभाग मंत्री जिवेश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे न्यायिक और योजना संबंधी कार्यों में तेजी आएगी। निकायों में आए दिन ऐसे मामले उत्पन्न होते हैं, जिनमें निकाय स्तर पर ही शीघ्र विधिक कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है। विभिन्न न्यायालयों में मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इनके ससमय निष्पादन के लिए विधि से संबंधित...