रामपुर, जुलाई 20 -- रामपुर। जनपद के स्थानीय निकाय क्षेत्रों में गृहकर एवं जलकर के रूप में राजस्व वसूली का दायरा काफी बढ़ गया है। यही वजह है कि शासन द्वारा जून तक के लिए 274.76 लाख रुपये गृहकर एवं जलकर के रूप में राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 1084.80 लाख रुपये की रिकॉर्ड वसूली की जा चुकी है। स्थानीय निकायों में जीआईएस सर्वे का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व 62819 भवनों एवं संपत्तियों से गृहकर एवं जलकर की वसूली की जा रही थी परंतु वर्तमान में 146815 भवन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं संपत्तियों से गृहकर और जलकर वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में प्रक्रियाधीन जीआईएस सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद करीब 60 हजार संपत्तियां बढ़ जाएगी तदोपरांत जिले की स्थानीय निकायों में कुल भवनों एवं संपत्तियों का आंकड़ा 02 लाख से अधिक हो ज...