बलरामपुर, दिसम्बर 29 -- बलरामपुर,संवाददाता। निकायों में फुटपाथों व नालों पर बने निर्माण को ढहाने का अभियान सोमवार को जारी रहा। नगर क्षेत्र में आंबेडकर तिराहे से मेजर चौराहे तक सड़क के दोनों ओर 20 दुकानों के आगे टीनशेड व पक्के निर्माण को ढहा दिया गया। फुटपाथ पर बनाए गए अवैध चबूतरे को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया। तुलसीपुर में भी तीन दुकानों सहित कई अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। तुलसीपुर में कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है। इस दौरान कई जगह अतिक्रमण को लेकर लोगों ने विरोध जताया। नगर में पूर्व से निर्धारित अतिक्रमण अभियान आंबेडकर तिराहे से शुरू किया गया। सड़क के दोनों ओर पटरियों पर बड़े पैमाने पर लोग पक्का लिंटर्ड डालकर चबूतरा व सीढ़ियां बना ली गई थी। इससे नालों की सफाई प्रभावित हो रही थी। जिससे जल निकासी भी रुक रही थी।...