पटना, मार्च 5 -- पटना समेत राज्य के सभी नगर निकायों में फूल विक्रेताओं के लिए अलग वेंडिंग जोन बनेगा। इसके लिए सभी नगर निकायों को पत्र लिख कर जगह चिह्नित करने के लिए कहा गया है। विधान परिषद में बुधवार को नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने यह जानकारी दी। भाजपा के प्रमोद कुमार के ध्यानाकर्षण के उत्तर में नगर विकास मंत्री ने कहा कि फूल विक्रेताओं के लिए अगल वेंडिंग जोन की आवश्यकता न केवल पटना में है, बल्कि राज्य के सभी जिलों में इसकी जरूरत है। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सभी निकायों को पत्र लिखकर जमीन चिह्नित करने को कहा गया है। नगर निकायों से फूल विक्रेताओं के लिए जगह चिह्नित कर रिपोर्ट आने के बाद तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के जवाब पर ध्यानाकर्षण लाने वाले सदस्य ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि माली समाज के लिए अलग से फूल...