गुड़गांव, जुलाई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर में आयोजित शहरी निकाय सम्मेलन के अंतिम दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा। देश में लोकतंत्र की तीन परतें है। लोकसभा, विधानसभा और शहरी स्थानीय निकाय और इन तीनों में शहरी निकाय सबसे जमीनी और प्रभावशाली स्तर है। विजयवर्गीय ने कहा कि वे स्वयं सबसे पहले पार्षद रहे, फिर मेयर बने और बाद में विधानसभा व लोकसभा दोनों में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय वह कड़ी है, जहां जनता से सीधा संपर्क होता है। काम करना सबसे चुनौतीपूर्ण है। लेकिन अत्यधिक संतोष जनक होता है। देशभर से आए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते ह...