बदायूं, अगस्त 12 -- नगर निकाय चेयरमैन एसोसिएशन स्थानीय जनपद के पदाधिकारियों एवं जनपद के सभी नगर पंचायत/नगर पालिका अध्यक्षों ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष समेत एकजुट होकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री ज्ञापन सौंपा है। जिसमें विभिन्न मांगें रखी हैं। चेयरमैनों ने कहा कि भुगतान की प्रक्रिया में इस प्रकार का परिवर्तन जनता के हित में नहीं है, क्योंकि विकास कार्यों की योजनाएं और प्राथमिकताएं केवल चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सही तरह से तय कर सकते हैं। वर्तमान परिवर्तित व्यवस्था से विकास कार्यों में देरी, पारदर्शिता की कमी और जनता के विश्वास में कमी आ सकती है। सोमवार को एसोसिएशन की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित खातों में भुगतान की प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके तहत विकास कार्यों एवं भुगतानों की अनुमति केवल ...