विशेष संवाददाता, नवम्बर 15 -- यूपी में नगर निकायों में लंबे समय से खाली पड़े अधिशासी अधिकारी (ईओ) पदों को भरने के लिए स्थानीय निकाय निदेशालय एक बार फिर प्रतिनियुक्ति का सहारा लेने जा रहा है। प्रदेश की नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में कुल 154 ईओ तैनात किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले भी प्रतिनियुक्ति पर तैनात ईओ का कार्यकाल विवादों में रहा है, जिस वजह से इस प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश में 200 पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं। इनमें अधिकतर में अधिशासी अधिकारी के पद सालों से खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए संबंधित आयोगों को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन भर्तियां अभी पूरी नहीं हो पाई हैं। इसीलिए स्थानीय निकाय निदेशालय प्रतिनियुक्ति के सहारे इन पदों को भरकर काम चलाना चाहता है। स्थानीय निकाय निदेशालय ने इसके लिए ...