सोनभद्र, अप्रैल 21 -- सोनभद्र। विशेष अभियान चलाकर जनपद के सभी नगर निकायों में रविवार को अवैध होर्डिंग, बैंनर व पोस्टर आदि को हटाया गया। जिससे नगर की दीवारें साफ दिखाई देने लगी है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अवगत कराया कि शासन के निर्देश के क्रम में रविवार को विशेष अभियान चलाकर जनपद के सभी नगर निकायों द्वारा अवैध होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि को हटाया गया। इसके साथ ही प्रतिबंधित पालिथीन के विरूद्ध अभियान चलाकर नगर पालिका परिषद सोनभद्र ने नगर में 27 दुकानों पर छापेमारी करते हुए लगभग 22 किलोग्राम प्रतिबंधित पालिथीन जब्त किया। संबंधित दुकानदारों के विरूद्व जुर्माना वसूली करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में विशेष अभियान एक सप्ताह तक निरंतर चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...