सराईकेला, अगस्त 12 -- सरायकेला, संवाददाता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर नगर निकायों को विशेष सफाई अभियान चला 13 अगस्त तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश है। साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों की सूची तैयार करने को कहा है, जिन्हें 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन संपूर्ण जिले में ड्राई डे का पालन सख्ती से कराया जाए। इस दिन सभी कसाईखाने, मांस-मछली की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। वह सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं, ताकि जिले भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षो...