बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। सर्दी ने दस्तक ही नहीं दी अब असली रूप भी दिखाने लगी है। जिसके बाद गोवंश भी ठिठुरने लगे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन सख्त हुआ है और निकायों को फरमान जारी कर दिया है। वर्तमान में गोशालाओं की स्थिति सर्दी से निपटने जैसी नहीं है। गोशाला में सर्दी के इंतजाम करने की जरूरत है इसलिए आदेश जारी किया गया है। अगर यही स्थिति रही तो गोवंश ठिठुरते रहेंगे और बीमार होने के साथ जान भी गवां देंगे। इसलिए आदेश जारी किया है और तत्काल की स्थिति में गोशाला की स्थिति सुधार करने को निर्देशित किया है। जनपद की 21 नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए आदेश जारी कर दिया ग या है। डीएम अवनीश कुमार राय के निर्देशन पर एडीएम प्रशासन अरूण कुमार ने आदेश जारी किया है और कहा कि जल्द से जल्द गोशालाओं में सर्दी के इंतजाम कर दिये जायें। जिससे गोव...