महाराजगंज, जुलाई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डूडा और नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट में हुई। डीएम ने निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निकाय प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर उसे धरातल पर लाने का निर्देश दिया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वैश्विक नगरोदय सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने वैश्विक नागरोदय योजना के तहत प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा कर कहा कि ईओ व्यवहारिक, दीर्घकालिक व राजस्व सृजक प्रस्तावों को वरियता दें। प्रस्ताव से संबंधित भूमि के अभिलेखों की जांच संबंधित एसडीएम स्वयं अथवा तहसीलदार के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। भूमि का स्वामित्व निकाय अथवा शासनादेश के प्रावधानों के तहत होने...