गोंडा, जुलाई 8 -- गोण्डा, संवाददाता। निकायों में आउटसोर्सिंग कर्मियों के सेवा प्रदाता कंपनियों के कार्यो व अनुबंधों की शर्तो की जांच कराई जाएगी। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने इसकी जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण को सौंपी है। मंडल के विभिन्न निकायों में करीब डेढ़ हजार से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मी कार्यरत हैं, जिनके वर्षो से ईपीएफ व अन्य देयों के मामले लंबित पड़े हैं। इनमें कर्मचारी संगठनों की ओर से शासन स्तर पर शिकायतें की गई है। जांच के दायरे में गोण्डा जिले की तीन पालिका परिषद और सात नगर पंचायतें शामिल हैं। पत्र के मुताबिक नगर निकायों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से व्यवसाय अनुदेशन की सेवा कार्य करने वाले फर्म संचालकों के विरुद्ध ईपीएफ भुगतान में अनियमितता करने, ईपीएफ भुगतान न करने, प्रतिमाह, सम्यक, अनुमन्य धनराशि कार्मिकों के...