बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवावददाता। वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना एवं मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास योजना के तहत कार्ययोजना की स्वीकृति हो गई है। प्रभारी डीएम ने जनपद के निकायों में 6.867 करोड़ रुपये की कार्ययोजना की डीपीआर को अनुमोदित करते हुए विकास कार्यों को हरी झंडी दी है। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागागर में शासकीय निकाय की बैठक प्रभारी डीएम व सीडीओ केशव कुमार ने ली। सीडीओ ने कहा कि सभी ईओ यह तय कर लें कि जो प्रस्ताव उनके द्वारा बैठक में रखे गए हैं। उसपर पूर्व में किसी शासकीय योजना में कार्य न हुआ हो। उन्होंने कहा कि कार्य शुरू करने से पहले, कार्य के दौरान तथा कार्य के उपरांत की जीओ टैगिंग वाली फोटो आवश्यक रूप से ली जाए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजन...