संतकबीरनगर, नवम्बर 26 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहरी क्षेत्र में एसआईआर की प्रगति को तेजी से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने नगर पंचायतों के अध्यक्ष, ईओ और सभासदों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की। सभी ईओ को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय के भीतर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कराएं। गूगल मीट के जरिए जुड़े डीएम ने सभासदों कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनकी आशंकाओं को दूर किया। जिलाधिकारी आलोक कुमार, एडीएम जय प्रकाश मंगलवार को गूगल मीट के जरिए जनपद के सभी आठ निकायों के अध्यक्ष, ईओ, सभासदों से सीधा संवाद किया। उन्होंने अब तक के प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने की अपील किया। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं। वोटर लिस्ट में किसी तरह की अशुद्ध...