देहरादून, जून 11 -- सीएम धामी ने महंगाई भत्ता 53 से बढ़ा कर 55 प्रतिशत किए जाने को दी मंजूरी देहरादून सुभाषनगर भारूवाला ग्रांट पेयजल योजना को 27 करोड़ किए मंजूर देहरादून, मुख्य संवाददाता। निकायों के कर्मचारी, पेंशनर्स समेत पारिवारिक पेंशनर्स को मिलने वाले वेतन, पेंशन में महंगाई भत्ता बढ़ाने को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दे दी है। महंगाई भत्ता 52 प्रतिशत से बढ़ा कर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही देहरादून सुभाषनगर भारूवाला ग्रांट पेयजल योजना के लिए 27.48 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत स्थानीय निकायों के पालिका केन्द्रीयत, अकेन्द्रीयत सेवा के सभी कर्मचारियों, पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। महंगाई राहत 53 प्रतिशत के स्थान पर 55 प्रतिशत मंजूर क...