मेरठ, अगस्त 8 -- निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के सहयोगी रहे निकांत जैन की संपत्तियों के मामले में गुरुवार सुबह रेलवे रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत जैननगर, शांतिनगर में ईडी टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने वहां कुछ लोगों से निकांत जैन के बारे में जानकारी ली, लेकिन लोगों ने स्पष्ट कर दिया कि निकांत जैन का परिवार 20-25 साल पूर्व मेरठ छोड़ चुका है। अब मेरठ से परिवार का कोई विशेष जुड़ाव नहीं है। लोगों का कहना है कि इसके बाद टीम लौट गई। वहीं, रेलवे रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची और निकांत जैन के चाचा से मिलकर लौट गई। इंस्पेक्टर ने कहा कि उनके पास किसी छापे की सूचना नहीं है। निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के मामले में सहयोगी और बिचौलिया रहे निकांत जैन के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से मेरठ, नोएडा, लखनऊ में ईडी की छापेमारी की चर्चा चलती रही। बताया गया ईडी ने मनी ल...