लखनऊ, अगस्त 8 -- बैंक खातों के ब्योरे से मिल रहे कई सुराग दूसरों के नाम से खाते में जमा की गई रकम लखनऊ, विशेष संवाददाता निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन ने शहर में कई लोगों के साथ बड़ी रकम लगाई थी। इनमें अफसर, व्यापारी समेत कई लोग शामिल है। ईडी ने निकांत व उसके परिवारीजनों के बैंक खातों की जांच की तो ऐसे ही कई खुलासे हो रहे है। रेग्नेंट होटल के मालिक राजेन्द्र सिंह के यहां इस खुलासे के बाद ही ईडी ने छापा डाला है। दावा किया जा रहा है कि निकांत की कॉल डिटेल व बैंक खातों के ब्योरे से कई ऐसे नाम पता चले हैं। अब इनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद ही ये लोग भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक निकांत व उसकी पत्नी के चार खातों का ब्योरा खंगाला गया है। एक खाता निकांत की कम्पनी एफएफजे एग्रो लि. के...