लखनऊ, मई 28 -- एसीजेएम अनुपम दुबे ने धोखाधड़ी और धमकी के आरोपी निकांत जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। निकांत और उसके साथी एमए खान के खिलाफ 25 मई को वजीरगंज थाने में वादी हसन रजा अब्बासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोनों ने वादी से धन वसूली की है। करोड़ों रुपयों की रिश्वत लेने के आरोपों में जेल में बंद निकांत को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह ने गत शुक्रवार को रिहा करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद निकांत की ओर से दो-दो लाख की जमानत और दो लाख का व्यक्तिगत मुचलका दाखिल किया गया। निकांत के जमानतनामों को कोर्ट ने सत्यापन के लिए भेज दिया था। जिसके कारण वह जेल से रिहा नहीं हो पाया। इसी बीच उसके खिलाफ वजीरगंज में रिपोर्ट दर्ज हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...