लखनऊ, जून 10 -- निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी व जेल में बंद निकांत जैन की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। वजीरगंज पुलिस ने व्यवसायी हसनरजा अब्बासी को कत्ल करने की धमकी देने के मामले में निकांत जैन के दो गुर्गों को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों ने मार्च में निकांत जैन के साथ मिलकर कचहरी में हसनरजा अब्बासी से 25 लाख रुपये की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में बारूदखाना गोलागंज का रहने वाला अलीरजा नकवी और तेलीबाग सुभानी खेड़ा का ध्रुव कुमार दास है। हसनरजा अब्बासी तालकटोरा हसनगंज बावली के रहने वाले हैं। उन्होंने 24 मई को वजीरगंज कोतवाली में निकांत जैन, एएमखान व अन्य के खिलाफ धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया ...