लखनऊ, अगस्त 20 -- इनमें तीन लोग निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी इनकी कॉल डिटेल और बैंक खाते खंगाले ईडी ने जल्दी ही इन तीनों से पूछताछ करेगी ईडी लखनऊ, विशेष संवाददाता निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के घर से बरामद दस्तावेजों से ईडी को कई और सुराग हाथ लगे हैं। बैंक खातों और कम्पनी से जुड़े कई कागजों से कुछ और लोग ईडी की रडार पर आ गए हैं। इनमें तीन लोग अभिषेक प्रकाश के करीबी बताए जा रहे हैं। अब ईडी इस आधार पर ही इन तीनों के बैंक खातों व सम्पत्ति का ब्योरा पता कर रही है। ईडी ने 13 अगस्त को निकांत जैन के ठिकानों पर छापे मारे थे। इसमें उसके आफिस के अलावा घर व दो करीबियों से ईडी ने कई घंटे पड़ताल कर लैपटॉप व अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए थे। इन दस्तावेजों से निकांत जैन के बारे में कई जानकारियां पता चलीं। ईडी ने कई मोबाइल नम्ब...