नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- सफलता हमेशा ही साथ रहे ये जरूरी नहीं। कब कौन शिखर पर पहुंच जाए और कौन शिखर पर बैठा हुआ जमीन पर आ जाए कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर के साथ भी देखा गया। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड एक्टर टायलर चेज की। टायरल ने 'नेड की डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड' में बाल कलाकार के रूप में काम किया। आज टायरल की हालत काफी खराब है। उन्हें हाल ही में सड़कों पर काफी बुरी हालत में देखा गया। उनका एक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर फैंस काफी शॉक्ड हैं। आइए जानते हैं कि आखिर उस बाल कलाकार के साथ क्या हुआ, जिसने कभी अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था।टायलर की हुई ऐसी हालत दरअसल, 'चेज ने 2004 से 2007 तक 'नेड्स डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड' में मार्टिन क्वर्ली का रोल निभाया था। वहीं आज वाज वो गुमनामी जिंदगी जी ...