आगरा, फरवरी 15 -- भगवान बाहुबली व मुनिश्री के उद्घोष संग जगह-जगह पुष्प वर्षा से मुनि का स्वागत कर शोभायात्रा निकाली गई। मोती कटरा स्थित बड़ा मंदिर में श्रीअग्रवाल दिगम्बर जैन समिति मोती कटरा की ओर से भगवान बाहुबली स्वर्ण जयंती मनायी गई। भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक व द्वितीय उपाध्याय पदारोहण दिवस व मुनिदीक्षा दिवस का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया। पं. संदीप जैन शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी के समक्ष मांडले पर भक्तों से अर्ध्य अर्पित करवाया। इसके उपरान्त बड़ा मंदिर से तार गली स्थित जैन मंदिर तक बैंडबाजों संग मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्रीविहसन्त सागर मुनिराज व विश्वसाम्य सागर मुनिश्री की शोभायात्रा निकाली गई। जहां विजय गोयल, रश्मि गोयल, आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, उषा जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का ...