सिद्धार्थ, फरवरी 7 -- बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बिस्कोहर के गोविंद नगर मधवापुर स्थित माई मैढ़ा दास मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ को लेकर गुरूवार को दीप प्रज्वलन के साथ भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से निकलीं और नगर भ्रमण करते हुए बूढ़ी राप्ती नदी के परसोहन घाट पहुंचीं। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। कलश यात्रा के दौरान गायत्री मंत्र का सतत उच्चारण होता रहा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। संगीतकार अमरेश कुमार ने अपने सुरीले भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में धार्मिक विद्वान राम चंदर ने कलश यात्रा का महत्व समझाते हुए बताया कि कलश में 33 कोटि देवी-देवताओं ...