फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 3 -- फर्रुखाबाद। बसंत पंचमी पर बसंती गागर जुलूस निकाला गया। इस मौके पर बसंती छटा छाई रही। इस मौके पर कब्बलों ने बसंती कलाम पेश कर समां बांधा। रविवार को मोहल्ला दिलावरजंग चिलपुरा से मयकदा बारसी तक गागर जुलूस निकाला गया। इसके बाद महफिल ए कब्बाली की समा रोशन हुई। जिसमें कमालुद्दीन कब्बाल ने बसंती कलाम पेश किए। इस मौके पर कई धर्मों के लोग पहुंचे और उनका स्वागत किया गया। पप्पन मियां बारसी, बिलाल शफीकी, आफताब हुसैन, दीन मोहम्मद, लालू श्रीवास्तव, संजय गर्ग, रामकिशन राजपूत, नदीम कुरैशी, आकाश, आमिर हुसैन, जफर रिजवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...