मैनपुरी, फरवरी 15 -- शादी की खुशियां गम का शिकार हो गईं। मां ने बड़े अरमानों से बेटे के सिर पर सेहरा देखने की उम्मीद पाल रखी थी। सारी तैयारियों हो चुकी थी। बारात निकलने से पहले निकरौसी की रस्म अदायगी से ठीक पहले मां की तबियत बिगड़ गई और लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई। आनन फानन में शादी की रस्मों की अदायगी कराई गई और दुल्हन के आने के बाद मां का अंतिम संस्कार करा दिया गया। कस्बा बरनाहल निवासी व्यापारी निवासी शिव कुमार गुप्ता के पुत्र डा. उत्कर्ष गुप्ता की शादी मैनपुरी से तय हुई थी। शुक्रवार को सुबह से ही परिवार में बारात रवानगी की तैयारियां चल रही थी। अचानक शिव कुमार की पत्नी 52 वर्षीय नीता गुप्ता की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत...