लातेहार, नवम्बर 13 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। लक्ष्मी चन्द्रवंशी होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, विश्रामपुर पलामू के तत्वावधान में बस स्टैंड बबलू कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को निःशुल्क होमियोपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजक डब्लू आदि ने बताया कि इस शिविर में अनुभवी होमियोपैथिक चिकित्सकों की टीम द्वारा नये एवं पुराने सभी प्रकार की बीमारियों का मुफ्त उपचार किया जाएगा । अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी, सीबीसी, ईएसआर, एलएफटी, केएफटी सहित आदि की जांच भी मुफ्त की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मुफ्त ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...