देहरादून, जुलाई 9 -- देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उत्तराखंड जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में रेडक्रॉस समिति की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसी संस्था है, जो निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सहायता करती है। यह संस्था मानवता-आधारित सेवा के लिए जानी जाती है और इसके वॉलेंटियर्स निरंतर निःस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे रहते हैं। राज्यपाल ने बुधवार को राजभवन परिसर से राज्य के सभी जिलों के लिए भारतीय रेडक्रॉस समिति, नई दिल्ली की ओर से उपलब्ध कराई गई आपदा राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपदा राहत सामग्री के पांच वाहनों में कंबल, तिरपाल, किचेन सेट और अन्य जरूरी सामान है, जो जरूरतमंदों को जरूरत के समय जिलों की रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। राज्यपाल ने रेडक्रॉ...