मथुरा, जनवरी 16 -- मथुरा। केडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के हड्डी रोग विभाग ने शुक्रवार को निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर लगया। इसमें 200 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अत्याधुनिक मशीनों से हड्डियों, जोड़ एवं मांसपेशियों की जांचकर निःशुल्क परामर्श व उपचार दिया। हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम शर्मा ने कहा कि ब्रजवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से केडी हॉस्पिटल में प्रतिमाह तृतीय शुक्रवार को निःशुल्क हड्डी जांच शिविर लगता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चांडक के मार्गदर्शन में यहां मरीजों की बीएमडी जांचकर मजबूती हड्डियों का आंकलन किया। साथ ही एक्स-रे, सीबीसी, आरए फैक्टर, यूरिक एसिड एवं ब्लड शुगर की जांच भी निःशुल्क की। डॉ. विवेक चांडक ने मरीजों को पोषण, व्यायाम एवं जीवनशैली सु...