उरई, नवम्बर 9 -- फोटो परिचय शिविर में आंखों का परीक्षण करती टीम 9 कोंच 105 कोंच। संवाददाता मार्कण्डेश्वर तिराहा स्थित विमल क्लीनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 730 मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें से 150 मरीजों में मोतियाबिंद पाया। मोतियाबिंद जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स और बुखार की जांच की गई। मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद निरंजन और विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विमल क्लीनिक की ओर से 150 जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे गए। शिविर में जनरल फिजीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ, श्वास रोग विशेषज्ञ और चर्म रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहे। योग्य चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को परामर्श दिया। मोतियाबिं...