चंदौली, जून 10 -- धानापुर। धानापुर क्षेत्र के करी गांव में रविवार को मां काली मंदिर परिसर में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 268 लोगों की जांच कर दवाइयां दी गई। वही चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अंगद यादव, आलोक पांडेय संयुक्त से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंगद यादव ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से लोगो में जागरूकता आती है। हर व्यक्ति को कम से कम हर छः माह पर अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण जरूर करना चाहिए। इस दौरान श्याम सुंदर यादव, गुडडू यादव, महेंद्र सिंह, चन्द्रहाश यादव, राजेश यादव, अर्जुन कुमार भारती, सुनील यादव, अनुज यादव, अजीत यादव, मोहित यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...