कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा। जिला प्रशासन कोडरमा एवं इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 20 जुलाई को बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। शिविर में कुल 535 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर के दौरान बीपी व शुगर जांच की सुविधा दी गई, जिसमें 320 लोगों ने जांच कराई। विशेषकर ईएनटी (कान, नाक, गला) संबंधी सेवाओं में लोगों की भारी भागीदारी रही। ENT सेवा में 152 लोगों की पीटीए (प्योर टोन ऑडियोमेट्री) जांच की गई। इनमें से 21 लाभुकों की कान की सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। वहीं, 87 लाभार्थियों को निःशुल्क श्रवण यंत्र वितरित किए गए। शिविर में 79 मरीजों को कान संबंधी गंभीर समस्याओं के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया और 37 मरीजों को आगामी सर्जरी...