बांका, अगस्त 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के बादशाहगंज स्कूल में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गई। डॉ कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि शिविर में बादशाहगंज के अलावा, भीखनपुर, खरदौरी, महोता, गोपालपुर आदि गांवों के मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे। डॉक्टर ने सभी मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा दी तथा समय पर दवा खाने की सलाह दी। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि शिविर में डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गई। शिविर में समाजसेवी विपिन कुमार ठाकुर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि अगला शिविर कौशलपुर पंचायत में लगाया जाएगा। इस मौके पर जवाहर पासवान, नितेश कुमार, रामजी शर्मा, राजहंस कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...