इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- इटावा। नगर में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ एवं श्री जय गोपाल गायत्री देवी लोक कल्याण ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार,को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ज्योत्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, में आयोजित होगा। शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। साथ ही बी.पी., शुगर, ईसीजी.,बीएमडी., हार्ट रेट, पीएफटी. और ऑक्सीजन स्तर की जांचें भी पूरी तरह मुफ्त में की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...