देवघर, नवम्बर 10 -- कापिल मठ द्वारा संचालित साधु मां सेवा मंदिर बाबनबीघा रोड़ में आगामी 16 नवंबर रविवार को सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा आधुनिक पद्धति से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवानंद प्रकाश, डॉ. राजेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद शादाब अनवर और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार मरीजों की जांच कर दवा उपलब्ध कराएंगे। कापिल मठ के शिष्य चुन्नीलाल पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य की मुख्य संपत्ति है। हर एक आदमी को चाहिए कि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य की परीक्षा करवा कर वह निरोगी रहे। चिकित्सा शिविर में आकर आधुनिक चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...