वाराणसी, फरवरी 16 -- वाराणसी। गांधीनगर के नरिया स्थित साईं मेडिसिटी प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ कैंप का आयोजन हुआ। शिविर में शहर सहित ग्रामीण अंचलों से 575 मरीजों ने कैंप में पहुंचकर स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण हुआ।मुख्य अतिथि डॉ विवेकानंद राय व डॉ मिंकू सिंह ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। यह कैंप श्री साईं जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से किया गया। साईं मेडिसिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. मिंकू . सिंह (स्त्री प्रसूति एवं बाँझपन रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि इस महंगाई के दौर में जहाँ महंगे इलाज के चलते गरीब कर्ज तले दबता जा रहा है। इन हालातों में कोई गरीब बीमारी की चपेट में आता है तो इस महंगाई के दौर में वह सिर्फ ईश्वर को ही याद करता है। वहीं हमारा इस तरह के निःशुल्क कैंप के करने ...