पूर्णिया, जून 30 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। सावन महीने में सुल्तानगंज-देवघर पैदल कांवरिया पथ पर संचालित होनेवाले निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर को लेकर बोलबम सेवा समिति भवानीपुर, धमदाहा एवं बिरौली की बैठक हुई। प्रखंड मुख्यालय के शिव नगर स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में आयोजित इस बैठक में निःशुल्क कांवरिया शिविर के संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद बोलबम सेवा समिति के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से बताया की शिविर में पिछले वर्षों से अच्छा एवं ज्यादा सुविधा इस बार कावरियों को प्रदान किया जाएगा। बोलबम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि सूईया बाजार से आगे घुटिया में भवानीपुर राजधाम निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है जहां एक महीने तक पैदल कांवरियों के लिए खाना, स्वच्छ जल, ठहरने की व्यवस्था, मेडिकल, बिजली, स्नान सहित...