पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामबाग रोड स्थित होप अस्पताल में आज जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना के सहयोग से एक अत्यंत महत्वपूर्ण निःशुल्क सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में 200 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न चिकित्सीय जांच व परामर्श का लाभ उठाया। साथ ही 100 से अधिक प्रतिभागियों को आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्णिया नगर निगम की उप मेयर पल्लवी गुप्ता थीं। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। इस तरह के शिविर लोगों के जीवन में जागरूकता लाते हैं और आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशिक्षित व्यक्ति जीवन बचाने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं। होप अस्पताल पूर्णिया के निदेशक डॉ. ए ...