चंदौली, जून 1 -- चंदौली, संवाददाता । दिव्यागजनों और वृद्धजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण और चिन्हांकन शिविर आगामी दो जून को चहनियां विकास खंड परिसर में आयोजित की जाएगी। इसमें लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही एलिम्को कंपनी की ओर से दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, कान की मशीन आदि का निःशुल्क वितरित किया जाएगा। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं अन्य उपकरणों के लिए स्व प्रमाणित दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा। आवेदन को सीएमओ कार्यालय से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80 प्रतिशत अथवा उससे अधिक का होना चाहिए। निवास प्रमाण पत्र एवं तहसील से जारी जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है। ऐसे दिव्यांगजन जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरे...